Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एबीवीपी कार्यकर्ताओं के दून अस्पताल दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Dehradun: The Uttarakhand Congress is raising questions on the arrival of ABVP workers in the Corona ward of Doon Hospital. Let me tell you that the Congress has called it an example of politics in disaster. Recently, state vice president of Congress Suryakant Dhasmana said that the Chief Minister of the state Health, Director General, CMO, Principal of Doon Medical College as well as DM Dehradun should tell if the Kovid protocol has changed now, will the infected patient now have Any person can go for termination. At the same time, Dhasmana said that when the first case of Kovid infection was reported in Uttarakhand last year, when he reached the Doon Hospital to take stock of the health department's preparedness to fight Corona, then the then government quarantined him for 28 days. Was but now the corona protocol is being torn down in the same hospital and the state government is silent on this.

देहरादून : दून अस्पताल के कोरोना वार्ड में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने सवाल उठा रही है । आपको बता दें, कि कांग्रेस ने इसे आपदा में राजनीति का उदाहरण करार दिया है । हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य, महानिदेशक, सीएमओ, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही डीएम देहरादून को बताना चाहिए कि क्या कोविड प्रोटोकॉल अब बदल गया है, क्या अब संक्रमित मरीज के पास अब कोई भी व्यक्ति तीमारदारी के लिए जा सकता है । साथ ही धस्माना ने कहा कि पिछले साल जब उत्तराखंड में कोविड संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, तब वह स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से लड़ने की तैयारियो का जायजा लेने दून अस्पताल पहुंचे थे, तो तत्कालीन सरकार ने उन्हें 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया था लेकिन अब उसी हॉस्पिटल में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है और राज्य सरकार इस पर चुप है ।

Exit mobile version