Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्यमंत्री यतीश्वरानंद का शुगर फेडरेशन में औचक निरीक्षण, अनियमिताएं मिलने पर लिया ये कड़ा फैसला

Dehradun - Due to continuous complaints from the employees and unions of Sugar Federation, today the Minister of State for Language, Reorganization, Sugarcane Development and Sugar Industry, Swami Yatishwaranand conducted a surprise inspection of Uttarakhand Sugar Federation located at Jogiwala. It is worth noting that during the inspection of office files done by Minister of State Swami Yatheeswaranand, major irregularities were found in the inspection of tenders and other works. Due to which the role of the manager Rajiv Lochan Sharma was found suspicious, so his style of work was severely reprimanded. In this regard, instructions were given to MD Sugars to end the deputation of Rajeev Lochan Sharma, Manager and send him to the original post immediately. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – शुगर फेडरेशन के कार्मिकों एवं यूनियनो की ओर से लगातार मिल रही शिकायतो के चलते आज प्रदेश के भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री  स्वामी यतीश्वरानन्द ने आज जोगीवाला स्थित उत्तराखण्ड शुगरर फेडरेशन का औचक निरीक्षण किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द की ओर से की गई कार्यालय के पत्रावलियों की जांच के दौरान  निरीक्षण में टेण्डर एवं अन्य कार्यो में प्राथमिक रूप से भारी अनियमितता प्राप्त हुई। जिसके चलते प्रबन्धक राजीव लोचन शर्मा की भूमिका संदिग्ध पायी गई लिहाज़ा उनकी कार्यशैली पर कड़ी फटकार लगायी गयी।  इस सम्बन्ध में राजीव लोचन शर्मा, प्रबन्धक के प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर तत्काल मूल पद पर भेजने के निर्देश एमडी शुगर्स को दिये।

Exit mobile version