Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शिक्षा विभाग का स्कूलों में औचक निरीक्षण, इन स्कूलों को थमाया नोटिस

Dehradun - The state government makes many claims about the education system and quality education in the school, but the truth on the ground is different. Let us tell you that these days surprise inspection is being done by the officials of the Education Department in the schools of the capital Dehradun. It is worth noting that the education department officials are doing all of a sudden there is a long queue of lapses in the schools in the checking. The situation is that if the principal is missing in the school during the surprise inspection, then the rules applicable in Corona are being disregarded. In view of these lapses, a show cause notice has been served to the principal of government schools and a reply has been sought within 3 days. In fact, recently, when Chief Education Officer Mukul Kumar Satish came to inspect various government schools in the district, only the principal of Government Inter College was found missing from the school. At the same time, conditions were also found in 3 government schools of Dehradun district, due to which a show cause notice has been given by the Education Department. The government schools whose principals have been served show cause notices include those in Sahaspur and Selakui. On the other hand, Durgesh Nandini Bahuguna, Usha Chaudhary and Sanjay Jain have been asked to reply in 3 days in the principal. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर कई दावे करती है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है । आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के स्कूलों में इन दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है ।  गौर करने वाली बात यह है शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है अचानक चेकिंग में स्कूलों में खामियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है ।  आलम यह है की कहीं औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में प्राचार्य गायब है तो कहीं कोरोना में लागू नियमों की अवहेलना की जा रही है । इन खामियों को देखते हुए सरकारी स्कूलों के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है और 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

दरअसल हाल ही में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सतीश जब जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य ही स्कूल से गायब मिले । वहीं जनपद देहरादून के 3 सरकारी स्कूलों में अवस्थाएं भी मिली जिसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया है । जिन सरकारी स्कूलों के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया है उनमें सहसपुर और सेलाकुई के स्कूल शामिल है । वहीं प्राचार्य में दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा, उषा चौधरी और संजय जैन से 3 दिन में जवाब मांगा गया है।

Exit mobile version