Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ी खबर – DM डॉ आर राजेश कुमार का आपदा कंट्रोल रूम में औचक निरीक्षण, अफसरों पर गिरी गाज

ehradun--Dehradun District Magistrate Dr. R. Rajesh Kumar took stock of the arrangements by conducting a surprise inspection of the Disaster Operation Center today. During this, he also got information about the number of roads blocked and opened roads due to rain in the district from the personnel posted in the Disaster Operation Center. Expressing displeasure over the sluggish functioning of the Disaster Operation Center, the District Magistrate has directed to improve it and to keep emergency services on active mode for 24 hours. On the other hand, the District Magistrate, while checking the duty register at the Disaster Operation Center during the inspection, expressed displeasure over the absence of 2 employees on duty, and directed the District Disaster Management Officer to send a letter to the Head of the Department of the concerned employees to take action. . At the same time, the District Magistrate has also instructed the District Disaster Management Officer to paste the names of the concerned employees and mobile no on the notice board while imposing 15 days roster wise duty of the employees.

देहरादून – देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने आज आपदा परिचालन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा परिचालन केन्द्र में तैनात कार्मिकों से जनपद  में वर्षा के कारण अवरूद्ध सड़कों की संख्या एवं खोली गयी सड़कों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने आपदा परिचालन केन्द्र की सुस्त कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार लाने के और आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए है ।

वहीं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आपदा परिचालन केन्द्र में ड्यूटी रजिस्टर की जांच करते हुए ड्यूटी पर 2 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों के विभागाध्यक्ष को कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को कर्मचारियों का 15 दिन के रोस्टरवार ड्यूटी लगाते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों के नाम और मोबाईल न नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश भी दिये है

Exit mobile version