देहरादून – खबर देहरादून से आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउण्ड में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीडा भवन का औचक निरीक्षण किया। ध्यान देने वाली बात यह है कि निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीडा भवन दरार और सीलन सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए सीएं धामी ने देहरादून के जिलाधिकारी को निर्माण कार्य की तत्काल प्रभाव से जांच करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि लापरवाही पर संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि परेड ग्राउण्ड में निर्माणाधीन बहुद्देशीय क्रीडा भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है।
परेड ग्राउंड सहित मुख्यमंत्री धामी ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया । स्मार्ट सिटी के कार्यो में धीमी व्यवस्था देखते हुए सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई । लिहाजा सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में होने वाले निर्माण कार्य को पूर्ण करने की समयावधि क्या रखी गई है इसका पूरा वितरण जल्द उन्हें प्रस्तुत किया जाए । मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में समय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की भी बात कहीं