देहरादून: दून एसएसपी के आदेश पर , एसपी ट्राफिक और क्षेत्राधिकारी यातायात के दिशा-निर्देशन पर यातायात व्यवस्था सुधरने और सड़क सुरक्षा बढानें के साथ ही यातायात के प्रति जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को देहरादून क्षेत्र के मुख्य चौकों, मार्गों पर देहरादून यातायात पुलिस द्वारा साईन बोर्ड (लेफ्ट टर्न फ्री रखें , नो पार्किंग, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, हाई बीम पर वाहन ना चलाएं ) लगाये गये, इसी क्रम में यातायात पुलिस देहरादून द्वारा अन्य चौक और मार्गों का चिन्हीकरण करते हुये जन-जागरुकता के लिए आवश्यक साईन बोर्ड लगाये जायेंगे ।
रिपोर्ट संध्या कौशल।