रुद्रपुर। भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या मामले में फरार चल रहे हत्यारोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है। पूछताछ में हत्यारोपितों ने भाड़े में हत्या करने की बात का खुलासा किया है। पार्षद की हत्या राजनीति प्रतिस्पर्धा के चलते की गई थी। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को भाजपा के पार्षद की उस समय गोली मारकर हत्या करदी गई थी जब वह घर के बाहर खड़े थे। हत्यारोपितों कि हरकते सीसीटीवी में कैद हो गई थी, और पुलिस हत्यारोपितों की तब से सरगर्मी से तलाश कर रही थी। शनिवार को एसएसपी दिलीप कुंवर ने कोतवाली में मामले का खुलासा किया। पुलिस कप्तान दिलीप कुंवर ने बताया की कैसे हत्यारो ने हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे लेकिन वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे इसी के आधार पर पुलिस उन तक पहुँची। बताया कि हत्याकांड को पूर्व सभासद राजेश गंगवार ने अपने भाई के साथ मिलकर चार लाख रुपये में सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पकड़े गए हिस्टीशीटर राजुकमार ने पुलिस को बताया की हत्याकांड को सितारगंज के दिनेश शर्मा, वार्ड नंबर चार निवासी राजेश गंगवार उसका भाई अन्नू गंगवार ने मिलकर अंजाम दिया है। इस मामले में अभी तीन लोगो फरार चल रहे है पुलिस का कहना है उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा हत्या किये जाने के पीछे राजनैतिक लड़ाई का होना प्रकाश में आया है।