Sunny Leone ने शुरू की एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ ‘अनामिका’ की शूटिंग, एक्शन अवतार में दिखेंगी बेबी डॉल एक्ट्रेस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस पैनडेमिक में लॉकडाउन के बाद सनी लियोनी बॉलीवुड में अपने काम पर लौट चुकी हैं और अब उन्होंने एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ अनामिका की शूटिंग शुरू कर दी है। सनी ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है। वेब सीरीज़ का निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
सनी ने क्लैप-बोर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ लिखा- सतनाम। कुछ नया शुरू कर रही हूं… मेरे लॉकडाउन का इसके साथ अंत हुआ। विक्रम भट्ट के साथ नया सफ़र शुरू। एक स्टेटमेंट में विक्रम भट्ट ने कहा- लॉकडाउन की वजह से, शूटिंग की प्रक्रिया कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी थी। लेकिन, इंडस्ट्री कभी रुकती नहीं। इसलिए हम लोग लौट आये हैं, जहां हम काम करना पसंद करते हैं।
विक्रम ने आगे कहा- हमने सनी के साथ शूटिंग शुरू की है। इस सीरीज़ में सनी मार्शल आर्ट्स और बंदूकों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। यह एक्शन सीरीज़ एक रोमांचक प्रोजेक्ट होने वाला है। अनामिका 10 एपिसोड्स की एक्शन सीरीज़ है, जिसमें सनी पहली बार ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आएंगी। सीरीज़ की शूटिंग मुंबई में की जा रही है और इसी साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। सीरीज़ का निर्माण विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट कर रही हैं।
भट्ट कैंप के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली सनी लियोनी पहली बार विक्रम भट्ट के निर्देशन में काम कर रही हैं। भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ने पर सनी मई में अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस चली गयी थीं। हाल ही में अर्जुन रामपाल स्टारर द बैटल ऑफ़ भीमाकोरेगांव में सनी का फ़र्स्ट लुक रिवील किया गया था।
बेबी डॉल गाने के लिए चर्चित सनी ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाओं के अलावा गानों में स्पेशल एपीयरेंस दी है। उन पर फ़िल्माए कई गानें चार्ट बस्टर रहे। सनी बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में भी सक्रिय हैं। उनकी तमिल ऐतिहासिक युद्ध फ़िल्म वीरमादेवी निर्माणाधीन है। रंगीला से वो मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। (With IANS Inputs)