Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य के सभी डिग्री डिग्री कॉलेजों में 12 जून तक ग्रीष्मावकाश, आदेश जारी

Dehradun - In view of the increasing infection of the Corona epidemic, summer vacation has been declared in all the government colleges in the state. Let us tell you, the Department of Higher Education has issued a summer vacation from 07 May to 12 June 2021 in all the state colleges in the plains and hilly areas of the state. After the approval of the departmental minister Dr. Dhan Singh Rawat, the summer education department has been ordered by the Higher Education Department by the government. Dhan Singh Rawat said that, the safety of students, teachers and personnel is paramount for the government, for which necessary steps will be taken by the government. Along with education, life of people is also very important. Along with this, the Minister also said that the syllabus has been completed in most of the colleges, and there will be no loss in the reading and learning of students from the summer vacation. On the other hand, non-government colleges can also have summer vacation in the respective colleges according to their university calendar. He said that universities have also been directed to adjust their academic calendar accordingly.

देहरादून – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है । आपको बता दें, उच्च शिक्षा विभाग  ने राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 07 मई से लेकर 12 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश का आदेश जारी किया है । विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के पश्चात शासन द्वारा राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया गया है । धन सिंह रावत ने कहा कि, छात्रों, शिक्षकों एवं कार्मिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है, उसके लिए जो भी आवश्यक कदम होगा सरकार उठाएगी. शिक्षा के साथ लोगों का जीवन भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है । इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि, अधिकांश महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा किया जा चुका है, तथा ग्रीष्मावकाश से छात्रों के पठन-पाठन में कोई नुकसान नहीं होग । वहीं अशासकीय महाविद्यालय भी अपने विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसारण सम्बंधित महाविद्यालयों में  ग्रीष्मावकाश कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालयों को भी उक्तानुसार अपना अकादमिक कैलेंडर समायोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Exit mobile version