देहरादून – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी शासकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है । आपको बता दें, उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 07 मई से लेकर 12 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश का आदेश जारी किया है । विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के पश्चात शासन द्वारा राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया गया है । धन सिंह रावत ने कहा कि, छात्रों, शिक्षकों एवं कार्मिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है, उसके लिए जो भी आवश्यक कदम होगा सरकार उठाएगी. शिक्षा के साथ लोगों का जीवन भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है । इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि, अधिकांश महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा किया जा चुका है, तथा ग्रीष्मावकाश से छात्रों के पठन-पाठन में कोई नुकसान नहीं होग । वहीं अशासकीय महाविद्यालय भी अपने विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुसारण सम्बंधित महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालयों को भी उक्तानुसार अपना अकादमिक कैलेंडर समायोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है ।