ज्योति यादव, डोईवाला।–आज शाम करीबन 4:30 बजे डोईवाला शुगर मिल में गन्ना सचिव विजय यादव द्वारा शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल मे आगामी पराई के लिए चल रही तैयारियों का अवलोकन किया । उन्होंने मिल के सभी जरूरी विभागों का मौका मुआयना कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गन्ना सचिव ने बताया कि पेराई सत्र के लिए सभी व्यवस्थाओं को 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस बार गन्ना क्रय केंद्रों की संख्या घटा दी गई है।
10000 गन्ना क्विंटल देने वाले केंद्र बनाए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मील में निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के लिए निर्देशित किया गया है। किसानों के लिए मील में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
नए गन्ना पेराई सत्र में घटतोली रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। यदि कोई खटतोली करता पाया गया तो तुरंत जेल भेजा जाएगा। साथ ही स्थानीय लोगों के घरों में उड़कर जाने वाली खोई की समस्या का भी संज्ञान लिया गया है। अधिकारियों को उच्च कार्यवाही के निर्देश दिए गए। घटते गन्ना क्षेत्रफल के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। इस दौरान मिल के अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता राकेश शर्मा, मुख्य रसाग्य रसायनज्ञ पीके पांडे आदि मौजूद रहे।