ज्योति यादव,डोईवाला। किसानों के खेतों में सिंचाई नहर के पानी के साथ शुगर मिल से निकलने वाले शीरे के जाने से गन्ने की फसल बर्बाद हो गई। फ़सल के नुकसान की भरपाई को लेकर किसान मोर्चे के नेताओं ने ईडी को दिया ज्ञापन।
हंसुवाला, कुड़कावाला के किसान परमजीत सिंह, जगतार सिंह व नसीबुद्दीन एवं शहादत अली आदि ने संयुक्त किसान मोर्चे को बताया कि बीते 6 जून की शाम को अपने गन्ने के खेत मे पानी लगाया जो कि काले रंग का पानी सिंचाई नहर मे चल रहा था और जब पानी की जांच पड़ताल की तो सिंचाई नहर मे डोईवाला शुगर मिल से बहने वाला शीरा आ रहा था।
उसके बाद एक दो दिन के बाद खेत मे जाकर देखा गन्ने की फ़सल फुक गयी हो। संयुक्त किसान मोर्चे के लोगो ने जाकर जब खेत का मुआयना किया तो पाया कि गन्ने की फ़सल अधिकांश रूप से नष्ट हो गयी। जिसको लेकर शुक्रवार को किसान मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह के नेतृत्व मे अधिशासी निदेशक को फ़सल के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने गए।
ज्ञापन देकर बर्बाद हुई फ़सल की उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रभावित किसानो को उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो मे पारमजीत सिंह, जगतार सिंह, नसीबुद्दीन, शहादत, याकूब अली, उमेद बोरा, कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, गैरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, जितेंद्र कुमार, हरबंश सिंह आदि शामिल थे।