Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला किसानों व जनप्रतिनिधियों द्वारा शुगर मिल अधिशासी अधिकारी को किया गया सम्मानित

Sugar mill executive officer was honored by Doiwala farmers and public representatives

ज्योती यादव डोईवाला: आज डोईवाला गन्ना समिति में चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजेंद्र तडियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन, संजय शर्मा द्वारा संचालित किया गया।
किसानों व जनप्रतिनिधियों की तरफ से डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप को उनके द्वारा शुगर मिल में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित वह आभार व्यक्त किया गया।

सम्मान कार्यक्रम में बीजेपी ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा,महामंत्री राजेंद्र तडियाल, विशाल छेत्री, पुरुषोत्तम डोभाल, ईश्वर चंद अग्रवाल, रणजीत सिंह, मनदीप बजाज, आनंद अग्रवाल, उषा कोठारी, ममता नयाल, सुषमा चौधरी, विनय जिंदल, नरेंद्र नेगी, गुरदीप प्रधान, बलविंदर सिंह, आदि कई लोग शामिल रहे।

Exit mobile version