उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

देहरादून हवाई अड्डे पर आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु सफलतापूर्वक अभ्यास…!

ज्योति यादव,डोईवाला। देहरादून हवाई अड्डे के द्वारा विमान दुर्घटना के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शनिवार को पूर्ण पैमाने पर आपातकालीन व्यायाम (मॉक) का आयोजन किया गया।

जिसमें भारतीय विमानपतन प्राधिकरण, देहरादून एयरपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआईएसएफ (एयरपोर्ट सिक्यूरिटी) सहित विभिन्न एजेंसियां तथा राज्य प्रशासन व उनके संबंधित विभाग अग्निशमन सेवा, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य अनुभाग एवं पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया गया।

अभ्यास का मकसद विमान दुर्घटना की आपात स्थिति में त्वरित बचाव एवं राहत कार्य के लिए देहरादून हवाई अड्डे के आंतरिक अनुभाग एयरपोर्ट अग्निशमन सेवा, एटीसी, टर्मिनल तथा एयरपोर्ट के साथ अन्य एजेंसियों के समन्वय की समीक्षा के लिए किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट निर्देशक प्रभाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ शिवकुमार बरनवाल, उप कमांडेंट वीवीएस गौतम, उप महाप्रबंधक नितिन कादियान, अशोक कुमार, विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0