Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रानी पोखरी की जाखन नदी से उप खनिज निकासी शुरू

ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र के रानी पोखरी की जाखन नदी में निगम के द्वारा आज से विधिवत खनन सामाग्री निकासी का कार्य शुरू करा दिया गया।

खनन विभाग के डीएलएम आन सिंह कांदली ने खनन निकासी की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने कहा की सरकारी खनन शुरू होने से अब सरकारी दर पर लोगों को जहां खनन सामाग्री मिल सकेगी तो वही निर्माण कार्य भी गति पकड़ेंगे।
रानी पोखरी की जाखन नदी 1 और 2 में खनन शुरू करने की लगातार मांग क्षेत्र के लोगों के साथ खनन कारोबार से जुड़े लोग कर रहे थे जो आज खनन निकासी का काम शुरू होने से लोगों को राहत भी मिली है।


जिससे अब लोगों को बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध होगी खनन सामाग्री।
डीएलएम आन सिंह कांदली ने उद्घाटन किया और कहा कि 15 जून तक होगा खनन कार्य। जिसमे 29 लाख टन खनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है।

 

Exit mobile version