Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरुक किया गया

ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काऊंसलिग के द्वारा छात्र छात्राओ को नशे एव उससे होने वाली बीमारियो के प्रति जागरूक किया गया।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग से आई एन एस जी अधिकारी त्रिवया सकलानी ने युवा वर्ग के तेजी से नशे की गिरफ्त मे आने को एक चिंताजनक कारण बताते हुए इससे बचने को कहा उन्होंने अभिभावको और अध्यापको से कहा कि वह अपने छात्र के व्यवहार मे परिवर्तन को हल्के मे न लेकर उसकी जांच करे।
नशे की आदत सामान्य व्यवहार को बदल देती है, साथ ही डिप्रेशन,एनजाईटी,आदि नकारात्मकताओ से बचने के उपाय भी बताऐ।
डा.हेम चन्द्र रयाल ने भी कैरियर की महत्वपूर्ण जानकरिया छात्र छात्राओ को दी। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने इस प्रकार के आयोजनो को सार्थक बताते हुए युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की बात कही।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता,भुवनेश वर्मा,आलोक जोशी,तेजवीर सिंह,के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद रहे।

Exit mobile version