ज्योति यादव डोईवाला: शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्यालय में नामांकन वृद्धि हेतु स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ से प्रारंभ होकर रामगढ़, नौका तथा बडकली क्षेत्र से होते हुए वापिस विद्यालय में आकर समाप्त हुई।
प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से नवीन शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो चुका है और आजकल प्रवेश पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने के लिये आज स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
साथ ही विद्यालय के शिक्षकों द्वारा घर-घर सम्पर्क करके क्षेत्र वासियों को राजकीय विद्यालयों में दी जा सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल तक प्रवेश पखवाड़ा मनाया जायेगा तथा 20 अप्रैल को नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु विद्यालय में “प्रवेशोत्सव” का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें इस सत्र में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों का विशेष रूप से स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अभी तक विद्यालय में 15 नवीन प्रवेश हो चुके हैं जागरूकता रैली में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।