Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी!

Students said that lockout in Doiwala College

ज्योति यादव,डोईवाला:  शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा कर धरना प्रदर्शन किया। छात्र आसिफ हसन ने बताया कि हम 5 सेमेस्टर में पहुंचे गए है मगर 3 सेमेस्टर का रिजल्ट नही आया ओर जब तक रिजल्ट नहीं आयेगा हमारा कॉलेज में एडमिशन भी नहीं होगा, हम लगातार 14 दिसंबर से मांग कर रहे है कि हमारा रिजल्ट घोषित हो मगर अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ। अब छात्रों आक्रोशित हो गए है सभी कॉलेज के रिजल्ट आ गए है मगर डोईवाला ही कॉलेज का रिजल्ट नही आया है आखिर डोईवाला कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ ही ऐसा दोगला व्यवहार हो रहा है हम लगातार 14 दिसंबर से कई ज्ञापन भेज चुके है मगर अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है आधे रिजल्ट आए ओर आधे रिजल्ट नही आए आखिर हम कई बार पूछ चुके है ऐसा क्यों हो रहा है। छात्र अर्चित गौतम ने बताया कि ऐसे ही चलता रहा तो छात्र छात्राओं की 3 साल की ग्रेजुएशन 5 साल में होगी, कई छात्र छात्राओं ने तो कॉलेज छोड़ कर दूसरे कॉलेज में जाना शुरू कर दिया है, छात्र आरिफ अली ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय इतनी गहरी नींद में सोया है कि उसको छात्रों का दुख दर्द ना तो दिख रहा है ओर ना सुनाई आ रहा है,आखिर कब तक छात्र ऐसे ही परेशान होते रहेंगे। शुभम कांबोज भी आए छात्रों के समर्थन ने कहा रिजल्ट जल्दी घोषित करे विश्वविद्यालय, प्राचार्य को ज्ञापन देने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया, छात्रों ने ज्ञापन देकर कहा कि अगर रिजल्ट 10 तक नहीं आता तो हम 11 को हम आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे,ओर इसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन,एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
धरना देने में,आसिफ हसन,अर्चित गौतम,सागर चौहान,आरिफ अली,दीपक कुमार,नीरज रावत, धनंजय गॉड, समृद्धि चौबे,सपना,मनीषा,निशा आदि मौजूद रहे|

Exit mobile version