ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन सी सी केडट् गौरव रौतेला और केडट् दिशा शर्मा को मिला पदक।
देहरादून में एडवांस लीडरशिप कैम्प ३ में देश की ३ एन सी सी डायरेक्ट्स के अंतर्गत विभिन्न एन सी सी ग्रुप्स के केडट्स ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखण्ड से गौरव रौतेला को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग पर्सन का पदक, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नृत्य श्रेणी में दिशा शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
दोनों केडट्स ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल ने शुभकामनाएँ दी। और आगामी समय में और शिविरों में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी ।
एन सी सी प्रभारी लेफ़्टिनेंट डॉ वल्लरी कुकरेती ने केडट् को बधाई दी। मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला के अनुसार इससे अन्य छात्र भी सीखेंगे।
महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों में एन सी सी केडट्स अनुशासित रूप से अपना सहयोग देते है।