ज्योति यादव,डोईवाला। आज शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयो मे आज प्रवेश उत्सव मनाया गया। नगर के पब्लिक इंटर कालेज ने भी प्रवेश उत्सव के तहत नगर मे छात्र छात्राओ की रैली निकालकर नये विद्यार्थियो को अपने यहा प्रवेश कराने को कहा।
मंगलवार को रैली विद्यालय से शुरू होकर चौक बाज़ार तक गई,छात्र छात्राओ ने बैनर और तख्तियो के माध्यम से विद्यालय मे नामांकन कराने की अपील की इससे पूर्व विद्यालय मे यञ का आयोजन किया गया।
आर्य समाज डोईवाला के वेद प्रकाश धीमान ने यञ कराया ।शिक्षको ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओ मे प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओ की पुष्प वर्षा और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार और विभाग का पूरा जोर सरकारी स्कूलो मे छात्र संख्या को बढाने पर है,आज विद्यालयो मे आने वाले हर विद्यार्थी को निशुल्क पाठ्य पुस्तके,गणवेश और तमाम सुविधाऐ दी जा रही है,उन्होने बेहतर पढाई के संकल्प को दोहराया।रैली के आयोजन मे उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी,भुवनेश वर्मा,अश्वनी गुप्ता,ओम प्रकाश काला,विवेक बधानी,रतनेश द्विवेदी,अनीता पाल,अवधेश सेमवाल,पूजा जोशी,राधा गुप्ता ,चारू वर्मा,सुदेश सहगल,अर्चना पाल,मोनिका,आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी आदि का विशेष योगदान रहा।