Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने क्षेत्र में निकाली जन जागरूकता रैली

ज्योती यादव,डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराने का संदेश दिया।

डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रागंड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को विद्यालय मे निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2023 के आधार पर पुन निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाएं जाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली विद्यालय से शुरू होकर खत्ता, घिसर पड़ी, तेलीवाला फाटक से होते हुए विद्यालय में आकर संपन्न हुई शिक्षकों ने ग्रामीण जनता को अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील करते हुए उन्हें पंपलेट बांटे।

वहीं, तहसीलदार ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ग्रामीण जनता को भी इसकी जानकारी दी गई।

इस दौरान नोडल अधिकारी अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, ओम प्रकाश काला, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, पूजा जोशी, राधा गुप्ता वंदना, राजीव कंडवाल, चारू वर्मा, कोमल, अंजू, किरण आदि रहे।

Exit mobile version