Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रोंओ ने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां

ज्योति यादव,डोईवाला। पब्लिक इंटर कॉलेज की कक्षा ग्यारह की छात्राओ ने देश की सीमाओ पर तैनात वीर सैनिको के लिए राखिया तैयार कर उन्हे सेना के अधिकारियो को सौपा।

शुक्रवार को विद्यालय मे पहुचे 29 यूके एनसीसी बटालियन के सूबेदार अजय थापा हवलदार रोशन सिह को छात्राओ ने स्व निर्मित दो सौ राखियो का पैकेट सौपा।

प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रत्येक वर्ष देश की सीमाओ पर तैनात अपने जवानो के लिए राखिया भेजता है।
जब हम अपने घरो मे पर्व के उल्लास मे डूबे होते है,हमारा जवान सीमा पर मुस्तैदी से डटा होता है,ऐसे मे हमे उनके प्रति अपने मन मे सम्मान का भाव रखना चाहिए।

इस अवसर पर एनसीसी के कैप्टन आलोक जोशी,हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता,लेफ्टिनेंट रतनेश कुमार,सुदेश सहगल,तेजवीर सिह,ओमप्रकाश काला,के अलावा माही,कोमल,अहाना,प्रिस,पंकज,करन आदि छात्र छात्राऐ भी मौजूद रहे।

Exit mobile version