ज्योति यादव,डोईवाला।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बिना विलंब शुल्क बढ़ाए जाने और परीक्षा परिणाम में जो समस्या आई थी उससे सही करने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा।
समस्या को लेकरसोमवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने बताया की सत्र 2021-2022 के कुछ छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में जो समस्या हुई थी वह अब तक सही नही हुई है। जिस कारण छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2022–2023 का परीक्षा फॉर्म भरने में सक्षम नहीं है। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ महासचिव प्रशांत डोभाल, सह सचिव हिमांशी पाल, अभिनव, गोपाल राणा, विनय ठाकुर आदि उपस्थित रहें।