Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मेरिट लिस्ट के प्रमाण पत्रों का सत्यापन और प्रवेश की अंतिम तिथि को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिया महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला के छात्रसंघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आज शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में नूतन सत्र 2023-2024 B.A/B.Sc/B.Com (NEP) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की मुख्य मेरिट लिस्ट के प्रमाण पत्रों का सत्यापन और प्रवेश अनुमोदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि अंतिम तिथि को 22 जुलाई की जानी चाहिए, क्योंकि कुछ छात्र-छात्राओं की अभी कक्षा 12वीं की मूल अंक तालिका और प्रवासन प्रमाण पत्र(माइग्रेशन सर्टिफिकेट) उनके विद्यालय में नही आयी है।
ज्यादातर छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (T.C) और चरित्र प्रमाण पत्र लेना है , पर अब बारिश के अलर्ट के चलते 14 और 15 जुलाई को राज्य के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है और साथ ही 17 जुलाई को हरेला पर्व के दिन अवकाश घोषित की गई है। और दूसरे जिलों से भी कुछ छात्र-छात्राओं ने हमारे महाविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराया है, परंतु ज्यादा बारिश होने के कारण कहीं जगह के रास्ते खराब हो रखे है और कहीं जगह से आने का साधन भी नही हो पा रहा है।

इस पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन और प्रवेश अनुमोदन की अंतिम तिथि को विस्तारित कर 22 जुलाई कर दी जायेगी।

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह , अंशुल जोशी, मोहित मंगाई,अंशुल कृशाली , कैलाश भट्ट, विकाश आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version