
ज्योति यादव,डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव को ज्ञापन देकर समर्थ पोर्टल को प्रवेश के लिए पुनः खोलने की मांग की।
मंगलवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव को ज्ञापन प्रेषित किया।
छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने कहा की छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एक और मौका देकर समर्थ पोर्टल को प्रवेश के पंजीकरण के लिए फिर से खोला जाएं। साथ ही, न्यूनतम सत्र बीए, बीएससी, बीकॉम (एनईपी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द घोषित किया जाए और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथियों को संशोधित किया जायें।
इस दौरान अंशुल जोशी, मोहित मंमगाई, कैलाश भट्ट, अंजलि उपस्थित रहें।