Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

असम में भूकंप के तेज झटके, 4.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake tremors have been felt in Assam five times in the last 24 hours. Recently, earthquake tremors with a magnitude of 4.2 were felt in Assam. The National Institute of Seismology gave this information. Let us inform that an earthquake of 4.2 magnitude occurred in Assam late in the night. However, there is no report of any loss of life or property due to the earthquake. The National Center for Seismology said in a report that the quake occurred at 1:07 pm and its epicenter was located at a depth of 30 km near Tezpur, the district headquarters of Sonitpur. The Northeast region is vulnerable to earthquakes. Strong tremors of 6.4 magnitude earthquake were felt in Assam on 28 April. Earthquake tremors were felt in three states of India on Friday. Earthquake tremors occurred at different times in all the three states. The earthquake measured 4.1, 3.0 and 2.6 on the Richter scale. Earthquake tremors of magnitude 4.1, 3.0 and 2.6 were felt in Sonitpur (Assam), Chandel (Manipur), West Khasi Hills (Meghalaya) respectively. The National Center for Seismology has confirmed the earthquake. According to the National Center for Seismology, the tremors of the earthquake were felt in West Khasi Hills (Meghalaya) at 4.20 am. Here the lowest magnitude of the earthquake was measured at 2.6. The earthquake occurred in Sonitpur (Assam) at 2.40 am, where the intensity was measured at 4.1, the highest among the three states. At the same time, earthquake tremors were felt in Chandel (Manipur) at 1.06 pm, where the intensity has been measured at 3.0.

असम में पिछले 24 घंटे में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में असम में 4.2 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि देर रात असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।

हालांकि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक रिपोर्ट में कहा कि भूकंप देर रात एक बजकर सात मिनट पर आया और उसका केंद्र सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर के पास 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे।

भारत के तीन राज्यों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीनों राज्यों में भूकंप के झटके अलग-अलग समय पर आए। रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है। 4.1, 3.0 और 2.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके क्रमशः सोनितपुर (असम), चंदेल (मणिपुर), पश्चिम खासी हिल्स (मेघालय) में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पश्चिम खासी हिल्स (मेघालय) में भूकंप के झटके सुबह 4.20 बजे महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता सबसे कम 2.6 मापी गई। सोनितपुर (असम) में तड़के 2.40 बजे भूकंप आया, यहा तीव्रता तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 4.1 मापी गई। वहीं चंदेल (मणिपुर) में देर रात 1.06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, यहां तीव्रता 3.0 मापी गई है।

 

 

 

Exit mobile version