उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कोविड से बचाव को निर्देशों का सख्ती से करें पालन

देहरादून। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहरी जनपद व राज्यों से जनपद की सीमा के अंदर आगमन करने वाले लोगों की सघन चेकिंग व संपूर्ण विवरण की प्रतिदिन समीक्षा के लिए पुलिस एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक अपराध को आदेशित किया गया है। जिले में अंतरराज्यीय बॉर्डर, चेक पोस्ट आशा रोड़ी, दर्रा रेट, कुल्हाल में अन्य राज्य से प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग व कोविड-19 में जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी सदर, विकासनगर व प्रेम नगर को अपने पर्यवेक्षण में व नियमित रूप से बॉर्डर चेक पोस्ट में स्वयं चेकिंग करने के लिए निर्देश दिए है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार आने जाने वालों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

 


पुलिस को महामारी से बचाव को सतर्क रहने के निर्देश
लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही एसएसपी देहरादून ने कोरोना से बचाव के साथ दृसाथ पुलिस फोर्स को भी इस महामारी से बचाने के लिए सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी थी। इसके अतिरिक्त महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरुक करने के सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कोरोना से बचाव को जागरूकता संबंधी फ्लैक्स बोर्ड लगवाये गये एंव एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने हेतु गोले बनाये गये साथ ही समय-समय पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी ह। आम जनता कोरोना महामारी के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का लगातार पालन करती रही, इस संदर्भ में विभिन्न माध्यमों से देहरादून पुलिस जनता को जागरूक कर रही है। इसके अतिरिक्त जागरूकता के बावजूद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है, दून पुलिस द्वारा सबसे अधिक बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान किये, देहरादून पुलिस द्वारा जनपद के समस्त ऐसे प्रतिष्ठानों जहां जनता का आवागमन है बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं जिसमें पुलिस उच्चाधिकारियों के व स्थानीय पुलिस के नंबर अंकित किए गए हैं जिससे यदि किसी प्रतिष्ठान या सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ कोई व्यक्ति या संस्थान पाया जाता है तो उसकी शिकायत भी तत्काल आम जनमानस पुलिस को कर सकता है जिससे संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है जारी दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार करने के बावजूद भी जिन व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर चालान व मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। लॉकडाउन के समय पुलिस की सहायता करने वाले 800 लोगों को देहरादून पुलिस ने करोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया है। वर्तमान समय पर सोशल डिस्टेंसिग व बिना मास्क के चालानो की संख्या- 1,77703, महामारी विनियमावली का उल्लघंन करने वालों से 2,94,53,000 रुपए जुर्माना वसूला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0