Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांवड़ मेले को लेकर सख्त पुलिस प्रशासन, सभी बॉडर्रों पर पुसिल बल तैनात

Haridwar - After the cancellation of the Kanwar Mela, the police has geared up to ensure strict compliance in Haridwar. Police force has been deployed at all the borders of the district. On Saturday evening, the police captain briefed all the police officers and employees involved in the duty and gave necessary directions. SSP Senthil Abudai Krishnaraj S said that to control the crowd coming from outside, 8 company PACs have been installed at the boundaries of the district and at Har Ki Paidi. Apart from this, about 900 policemen including officers and policemen have been deployed. During this, all the Kanwariyas coming from outside will be sent back and those who enter inside will be quarantined and legal action will be taken as per rules. In terms of security, the fair area is divided into 4 super zones, 17 zones and 17 sectors. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

हरिद्वार – कांवड़ मेला रद्द किए जाने के बाद हरिद्वार में सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शनिवार शाम पुलिस कप्तान ने ड्यूटी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बाहर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमाओं और हर की पैड़ी पर 8 कंपनी पीएसी लगाई गई है।

उसके अलावा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मिलाकर करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इस दौरान बाहर से आने वाले सभी कांवरियों को वापस भेजा जाएगा और जो कावड़िए अंदर प्रवेश करेंगे उन्हें क्वारंटाइन कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 17 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है।

Exit mobile version