Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गणेश जोशी के सख्त निर्देश, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की होगी प्रभावी निगरानी

Dehradun: In view of the rising in the capital Dehradun, Kovid in-charge minister Ganesh Joshi held a meeting with legislators and officers today. In this meeting held in Bijapur guest house, there was talk about lack of oxygen and other health systems along with preventing corona infection. At the meeting, Minister Ganesh Joshi also directed to take tough measures. It is worth noting that in the meeting, Kovid in-charge instructed to effectively monitor the micro containment zone and take seriously the complaints of not receiving home isolation kit. Hence, the Municipal Commissioner was asked to carry out the sanitation of the city on a large scale.

देहरादून : राजधानी देहरादून में बढ़ते को देखते हुए आज कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने विधायकों और अफसरों के साथ बैठक की। बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के साथ  ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी को लेकर बात की गई । बैठक में मंत्री गणेष जोशी ने कड़े कदम उठाने के भी निर्देश दिए। गौर करने वाली बात यह है कि बैठक में कोविड प्रभारी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की प्रभावी निगरानी करने और होम आइसोलेशन किट के नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। लिहाज़ा नगर आयुक्त को शहर के सैनेटाइजेशन को वृहद स्तर पर करने के लिए कहा गया।

Exit mobile version