Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लॉकडाउन में किया नियमों का उल्लंघन, प्रदेश पुलिस द्वारा हुई सख्त कार्रवाई

Dehradun - In view of the increasing infection of Corona, the state government has imposed Corona curfew across the state. At the same time, the state police is also making every possible effort to make this curfew a success. But even in this difficult situation, there are some people who are seen to be acting irresponsibly by violating the Corona curfew. It is worth noting that action was taken against such people against a total of 06 persons under the police station area Raipur. According to the information, a total of 06 cases have been registered against 06 persons under the Mahamari Act.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है । वहीं इस कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश पुलिस भी हर संमभव प्रयास करती नजर आ रही है । लेकिन इस कठिन परिस्थिति में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कि में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके गैर जिम्मेदाराना हरकत करते नजर आ रहे हैं । गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे ही लोगो के खिलाफ आज थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत से कुल 06 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । जानकारी के अनुसार 06 व्यक्तियों के विरुद्धमहामारी एक्ट में अलग-2 कुल 06 अभियोग पंजीकृत किये गये  है । जामकारी के अनुसार उक्त व्यक्तियों द्वारा वर्तमान में कोबिड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन में प्रतिबंधित समय बिना अनुमति के दुकानें खोलकर लॉकडाउन में दिये गये आदेश-निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके चलते प्रदेश पुलिस का ओर से 06 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।

Exit mobile version