Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्यवाही – पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे

Dehradun - The entire state including the country is currently suffering from the Corona epidemic. On the other hand, there are reports of black marketing of other equipment including oxygen cylinders in the state. Giving information, Uttarakhand Deputy Inspector General of Police, Nilesh Anand Bharane, said that strict action is on by STF and local police against black marketing of Remedesivir and other life-saving drugs and oxygen cylinders. He also informed that the oxygen cylinders, oximeters and other life-saving drugs captured during the proceedings are being immediately transferred by the police to the local administration by the police, so that the public is not inconvenienced. . Because these are all essential items and the public needs them more at this time. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – देश सहित पूरा उत्तराखंड इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है । वहीं दूसरी ओर प्रदेश में  आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों की कालाबारी की खबरें सामने आ रही है । उत्तराखंड पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्यवाही के दौरान कब्जे में लिए जाने वाले आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं को पुलिस द्वारा तत्काल माननीय न्यायालय से रिजीज कराकर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया जा रहा है, जिससे कि जनता को कोई असुविधा न हो। क्योंकि ये सभी आवश्यक वस्तुऐं हैं और इस समय जनता को इनकी अधिक जरूरत है।

Exit mobile version