देहरादून – देश सहित पूरा उत्तराखंड इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है । वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों की कालाबारी की खबरें सामने आ रही है । उत्तराखंड पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्यवाही के दौरान कब्जे में लिए जाने वाले आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाओं को पुलिस द्वारा तत्काल माननीय न्यायालय से रिजीज कराकर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया जा रहा है, जिससे कि जनता को कोई असुविधा न हो। क्योंकि ये सभी आवश्यक वस्तुऐं हैं और इस समय जनता को इनकी अधिक जरूरत है।
Related Articles
Two Yards And Mask Is Necessary : 2 साल बाद प्रदेश की जनता को कोविड की सभी पाबंदियों से मिली निजात
March 26, 2022
डोईवाला–शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय के छात्रों को मिलेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी से प्रशिक्षण
August 16, 2023