Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

फायर सीज़न के लिए पूरी तरह से तैयार वन विभाग वनों को आग से बचाने के लिए बनाई जा रही रणनीति !

Strategies being made to protect the forest department forests from fire, fully prepared for the fire season!

ज्योति यादव,डोईवाला :जैसे- जैसे गर्मी का सीजन शुरू होता है, वैसे ही वन विभाग के सामने चुनौतीयों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। ओर वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए रणनीति बनाई जाती है। थानों रेंज अंतर्गत भी फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग सतर्क और अलर्ट नजर आ रहा है। जिसकी रेंज कार्यालय द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है। ताकि वह वन क्षेत्र व जानवरों को आग से महफूज रखा जा सके। थानों वन क्षेत्र के रेंजर एल एन डोभाल के दिशा निर्देश पर डिप्टी रेंजर गगन दीप सिंह द्वारा झाड़ियों का कटान और सड़क के किनारे की सुखी पत्तियों को इकठ्ठा कर जलाने का काम शुरू किया गया है। जो कि वनों को आग से सुरक्षित रखने की अहम कड़ी है।

Exit mobile version