राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म

देश का राजधानी दिल्ली में कोविशील्ड टीके का स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में सोमवार को फिर से इस वैक्सीन के कई केंद्र बंद हो सकते हैं। वैक्सीन बुलेटिन के अनुसार शनिवार सुबह तक कोविशील्ड की 47 हजार खुराक और कोवाक्सिन की 2,20,000 खुराकें थीं। शनिवार को चले टीकाकरण कार्यक्रम में कोविशील्ड का लगभग पूरा स्टॉक खत्म हो गया है।
ऐसे में अगर सोमवार सुबह तक पर्याप्त स्टॉक नहीं मिला तो कई केंद्र बंद रह सकते हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 87,403 वैक्सीन लगाई गई। दिल्ली में अबतक करीब 92 लाख 58 हजार लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 70 लाख 70 हजार को पहली और 21 लाख 88 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। बीते कुछ दिनों से वैक्सीन की कमी बनी हुई है।
कई केंद्रों पर मांग के हिसाब से टीके की आपूर्ति नहीं हो रही है। हर जिलें में यह समस्या बनी हुई है। कुछ केंद्रों पर तीन से चार घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो रही है। पहले जहां रोजाना 1.50 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब यह संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। टीके की कमी से लोगों को केंद्रों से वापस भी जाना पड़ रहा है।