देहरादून – उत्तराखंड में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । राजधानी देहरादून में लगातार ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं । गौर करने वाली बात यह है कि देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है । जी हां बीते बुधवार को यह खबर सामने आई थी कि सीएमओ कार्यालय में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं । जिसके चलते मरीजों के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वही बुधवार को सीएमओ ऑफिस से इंजेक्शन ना मिल पाने की वजह से मरीजों के परिजन वापस लौट गए । जबकि सीएमओ दफ्तर के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को इंजेक्शन भेजे दिए गए हैं । लिहाज़ा नया स्टॉक आने के बाद दोबारा अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
दूसरी ओर राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कमेटी गठित की है । आपको बता दें की है कमेटी सीएमओ कार्यालय के माध्यम से अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद ही अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे ।