Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में खत्म हुआ ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का स्टॉक , अधिकारियों ने बताई ये वजह

In Dehradun - Uttarakhand, the number of Black Fungus infected patients is increasing very fast. In the capital Dehradun, black fungus-infected patients are continuously coming forward. It is worth noting that the stock of black fungus injection in Dehradun is over. Yes, on Wednesday, it was reported that the injections of black fungus in the CMO office were over. Due to which the patients' families have to wander from rate to rate. On Wednesday, the family members of the patients returned due to not being able to get injections from the CMO office. While giving the information, the CMO office officials said that injections have been sent to the hospitals treating black fungus patients. Therefore, injections will be made available in hospitals once the new stock is introduced. On the other hand, the state government has constituted a committee in the state to provide injections of black fungus. Let us tell you that the committee will make injections available to hospitals through the CMO office. It is worth noting that injections will be made available in hospitals only after the advice of doctors.

देहरादून – उत्तराखंड में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है ।  राजधानी देहरादून में लगातार ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं । गौर करने वाली बात यह है कि देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है । जी हां बीते बुधवार को यह खबर सामने आई थी कि सीएमओ कार्यालय में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं । जिसके चलते मरीजों के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वही बुधवार को सीएमओ ऑफिस से इंजेक्शन ना मिल पाने की वजह से मरीजों के परिजन वापस लौट गए । जबकि सीएमओ दफ्तर के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को इंजेक्शन भेजे दिए गए हैं । लिहाज़ा नया स्टॉक आने के बाद दोबारा अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे ।

दूसरी ओर राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कमेटी गठित की है । आपको बता दें की है कमेटी सीएमओ कार्यालय के माध्यम से अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद ही अस्पतालों में इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे ।

 

Exit mobile version