Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बरेली के स्मैक डीलरो पर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर

Dehradun - State police has been continuously taking action against drugs. Recently, the Special Task Force of Uttarakhand entered Fatehganj Western of Bareilly (Uttar Pradesh) and took action on a large dealer. Let me tell you that heroin / smack was constantly smuggled through drugs paddlers in Rizwan Pradesh, the main supplier of drug consignment spread in Uttarakhand. On the other hand, the Special Task Force arrested the Rizwan's wife with 110 grams of heroin / smack worth twenty lakhs and two lakh rupees at the secret house of the smuggler at Bareilly's house and Narcotics at Fatehganj Western police station late at night. Cases were registered in various sections of the Act. What is the whole matter Let me tell you that during the interrogation of the arrested suppliers or the accused who brought the purchase from time to time in various districts of the state, the matter of buying from Fatehganj in Bareilly, Uttar Pradesh, came to light. According to the information, 577 gram smacks were recovered from the accused arrested in the month of Shyampur, Haridwar in the state. At the same time, the arrested accused told on inquiry that he had brought Smack from Rizwan resident of Bareilly, Fatehganj district of Uttar Pradesh. It is worth noting that even before Many times Rizwan has bought that smack from the above. For this, we deposit money in his bank account and also give cash. When the police investigated Rizwan's bank account, from the month of December 2020 to April 2021, a transaction of Rs 28 lakh was found in his account on different dates. Along with this, lakhs of rupees have been deposited in the bank account of his wife Tabassum for the purchase of smack by Smack Paddlers. Apart from this, the facts of selling the smack from Bareilly by the above Rizwan were also coming to light from the accused arrested in Narcotics. At the same time, when a team was formed by inspectors Sharad Chandra Gusaini, STF for action at the Sarai Mouhalla, Fatehganj, Uttar Pradesh Bareilly along with the suppliers as well as the sources of the main smack. Confidential information was collected by the said team for one month, then the name of the main supplier named Rizwan came to light. Rizwan was arrested at Fatehganj Bareilly's house late night by robbing his wife Tabassum with 108 grams smack and two lakh twelve hundred rupees. During the raid, the accused took advantage of Rizwan Adhanre and jumped from the roof, whose search is on.

देहरादून – नशे के विरुद्ध प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई करती आ रही है । हाल ही में उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर बड़े डीलर पर कार्यवाही की । आपको बता दें,कि उत्तराखंड में फैला रहे नशे की खेप के मुख्य सप्लायर रिज़वान प्रदेश में हीरोइन/स्मैक को ड्रग्स पैडलर के माध्यम से लगातार तस्करी किया करता था । वहीं तस्कर के घर देर रात बरेली स्थित गोपनीय अड्डे पर स्पेशल टास्क फोर्स ने दबिश देकर 110 ग्राम हेरोइन/स्मैक मूल्य बीस लाख और दो लाख रुपये नगद के साथ रिज़वान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसपर देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी में नारकॉटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस कराया दर्ज गया ।

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें, कि प्रदेश के विभिन्न जनपदो में समय-समय पर गिरफ्तार सप्लायरो या खरीद के लाने वाले अभियुक्तो से पूछताछ में उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज से खरीदने की बात सामने आयी थी । जानकारी के अनुसार प्रदेश के श्यामपुर , हरिद्वार में मार्च माह में गिरफ्तार अभियुक्तों से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी । वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह स्मैक को उत्तरप्रदेश के जनपद बरेली, फतेहगंज निवासी रिजवान से खरीद के लाये है । गौर करने वाली बात यह है कि पहले भी
कई बार रिजवान उक्त से वो स्मैक खरीद चुके है । इसके लिये उसके बैंक खाता में पैसा जमा कराते है और नकद भी देते है।

जबह पुलिस ने रिजवान के बैंक खाते की जॉच की गई तो माह दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 तक उसके खाते में 28 लाख रूपये का लेन-देन अलग-अलग तिथियो में होना पाया गया । इसके साथ ही उसकी पत्नी तबस्सुम के बैंक खाते में भी स्मैक पैडलरो द्वारा स्मैक की खरीद फरोख्त हेतु लाखो रूपये जमा कराये गये है। इसके अतिरिक्त समय-समय नारेकोटिक्स में गिरफ्तार अभियुक्तों से भी उपरोक्त रिजवान के द्वारा बरेली से स्मैक बेचने के तथ्य प्रकाश में आ रहे थे।

वहीं जब उच्चाधिकारियों द्वारा सप्लायरो के साथ-साथ मुख्य स्मैक के स्रोत उत्तर प्रदेश बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में कार्यवाही के लिए निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, एस0टी0एफ0 में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा एक माह तक गोपनीय सूचनाये एकत्रित की गई तो रिजवान नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया। रिजवान उक्त के घर फतेहगंज बरेली में देर रात दबिश देकर 108 ग्राम स्मैक एवं दो लाख बारह सौ रूपये के साथ उसकी पत्नी तबस्सुम गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान अभियुक्त रिजवान अधेंरे का फायदा उठाकर छत से कूद कर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।

 

Exit mobile version