देहरादून – नशे के विरुद्ध प्रदेश पुलिस लगातार कार्रवाई करती आ रही है । हाल ही में उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर बड़े डीलर पर कार्यवाही की । आपको बता दें,कि उत्तराखंड में फैला रहे नशे की खेप के मुख्य सप्लायर रिज़वान प्रदेश में हीरोइन/स्मैक को ड्रग्स पैडलर के माध्यम से लगातार तस्करी किया करता था । वहीं तस्कर के घर देर रात बरेली स्थित गोपनीय अड्डे पर स्पेशल टास्क फोर्स ने दबिश देकर 110 ग्राम हेरोइन/स्मैक मूल्य बीस लाख और दो लाख रुपये नगद के साथ रिज़वान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसपर देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी में नारकॉटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस कराया दर्ज गया ।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें, कि प्रदेश के विभिन्न जनपदो में समय-समय पर गिरफ्तार सप्लायरो या खरीद के लाने वाले अभियुक्तो से पूछताछ में उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज से खरीदने की बात सामने आयी थी । जानकारी के अनुसार प्रदेश के श्यामपुर , हरिद्वार में मार्च माह में गिरफ्तार अभियुक्तों से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी । वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह स्मैक को उत्तरप्रदेश के जनपद बरेली, फतेहगंज निवासी रिजवान से खरीद के लाये है । गौर करने वाली बात यह है कि पहले भी
कई बार रिजवान उक्त से वो स्मैक खरीद चुके है । इसके लिये उसके बैंक खाता में पैसा जमा कराते है और नकद भी देते है।
जबह पुलिस ने रिजवान के बैंक खाते की जॉच की गई तो माह दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 तक उसके खाते में 28 लाख रूपये का लेन-देन अलग-अलग तिथियो में होना पाया गया । इसके साथ ही उसकी पत्नी तबस्सुम के बैंक खाते में भी स्मैक पैडलरो द्वारा स्मैक की खरीद फरोख्त हेतु लाखो रूपये जमा कराये गये है। इसके अतिरिक्त समय-समय नारेकोटिक्स में गिरफ्तार अभियुक्तों से भी उपरोक्त रिजवान के द्वारा बरेली से स्मैक बेचने के तथ्य प्रकाश में आ रहे थे।
वहीं जब उच्चाधिकारियों द्वारा सप्लायरो के साथ-साथ मुख्य स्मैक के स्रोत उत्तर प्रदेश बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में कार्यवाही के लिए निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, एस0टी0एफ0 में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा एक माह तक गोपनीय सूचनाये एकत्रित की गई तो रिजवान नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया। रिजवान उक्त के घर फतेहगंज बरेली में देर रात दबिश देकर 108 ग्राम स्मैक एवं दो लाख बारह सौ रूपये के साथ उसकी पत्नी तबस्सुम गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान अभियुक्त रिजवान अधेंरे का फायदा उठाकर छत से कूद कर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।