उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

ठगों को रिमांड पर तमिलनाडु से देहरादून लेकर आई एसटीएफ

कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु से देहरादून लेकर आई है। सोमवार को ठगों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

देहरादून। कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु से देहरादून लेकर आई है। सोमवार को ठगों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसएसपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने 21 दिसंबर को 2900 किलोमीटर दूर जाकर दो ठग वालीनयागम निवासी असथ रोड तिरुवेनवेली व पी जॉनसन निवासी डकारमत पुरम तमिलनाडु को गिरफ्तार किया था।

stf dehradun

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल ने बताया कि टीम को दक्षिण भारतीय राज्यों में अपराधियों की तलाश में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी भाषा से संबंधित थी। स्थानीय व्यक्तियों से अपराधियों संबंधी पूछताछ की गई तो वह अंग्रेजी व हिंदूी भाषा नहीं बोल पा रहे थे।राज्य की तमिल भाषा पुलिस टीम के समझ में नहीं आ रही थी। तमिलनाडु में अधिकांश शहरों के नाम व संकेत चिह्न स्थानीय भाषा में थे, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने में काफी परेशानी हुई। ठगों को गिरफ्तार करने पर स्थानीय कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेने में भी मुकदमे संबंधी दस्तावेज हिंदी भाषा में होने के कारण न्यायिक कार्रवाई पूरी करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ी। ठगों से मिली जानकारी के बाद अन्य ठगों की तलाश भी की जा रही है।

अपराध विधि- अभियुक्तगण आम जनता को फोन (वाट्सअप) पर KBC में लाटरी जीतने का लालच देते है तथा पीड़ितो से वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर मोटी रकम वसूल करते है एवं फर्जी आईडी के जरिये जनता के सीधे साधे लोगो से फ्रॉड करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तण-
1- Vallinayagam S/O Sudalai R/O Asath road P.S Tirunelveli district Tirunelveli.
2- P Johnson S/O Dr Ponniah R/O Dakkarmat Puram P.S Perumal Puram P.S Tirunelveli
गिरफ्तारी टीमः-
01- निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल
02- उप निरीक्षक राजीव सेमवाल
03- मुख्य आरक्षी (प्रो0) सुरेश कुमार
04- आरक्षी श्रवण कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0