उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

एसटीएफ ने अफीम सहित नेपाली तस्करों को धर दबोचा

देहरादून। एसटीएफ टीम ने रेड करते हुए देहरादून के थाना कलेमनटालन क्षेत्रान्तगत तीन आरोपी मारीत तमाग पुत्र विपिन ग्यालयो समाग उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम लपसे थाना मिलानसी तहसील थोतरा जिला सिपूपाल नेपाल हाल निवासी 95 नई बस्ती क्लेमनटाउन देहरादून के पास से 3 किलो 30 ग्राम अफीम, महेश कुला मल्ल पुत्र वीर बहादुर मल्ल, उस 46 वर्ष निवासी ग्राम घेतमा धाना व जिला रूकम, आंयल रापती नेपाल के पास से 2 किलो 15 ग्राम अफीम, नरेन्द्र जंगमल पुत्र कुबेर जंगमल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम घेतमा, थाना व जिला रूकम, आचल रापती नेपाल के पास से 1 किली 790 ग्राम अफीम 6 किलो 835 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा जिसके सम्बन्ध में थाना क्लेमनटाउन पर मुकदमा कर लिया गया है।
आरोपी मारीच तमाग की संदिग्ध गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से राज्य स्तरीय एडीटीएफ पैनी नजर रखे हुए था। जिसके परिणाम स्वरुप डीटीएफ-एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मारीच तमांग अफीम की बड़ी खेप देहरादून लाने वाला है जिस पर एडीटीएफ-एसटीएफ द्वारा अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया सोमवार को मारीच तमाग व उसके अन्य दो साथियों को बड़ी मात्रा में अफीम के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि उक्त अफीम के नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए देहरादून में ऊँचे दामों पर बैचने के लिए ला रहे थे बरामदा माल की बाजारी कीमत लगभग पैतीस लाख रूपये ऑकी गई है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक इतिहास एवं इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत पाँच वर्षों में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एक साथ पकड़ी गई अफीम की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0