उत्तराखंड

साल 2021 में प्रदेश में इतने साईबर अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही, यहां है जानकारी

उत्तराखंड – प्रदेश में साईबर क्राइम की खबरे अधिकतर सामने आती रहती है । साईबर अपराधी नये-नये तरीके जैसा कि (बैंक कस्टमर अधिकारी,ल़ॉटरी के नाम पर फेसबुक में रिश्तेदार बनकर, सैन्य कर्मी बनकर सहित अन्य तरिके अपनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक हानि पहुँचा रहे हैं। वहीं कोविड वैश्विक महामारी के दौरान भी साईबर अपराधियों की ओर से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर व आवश्यक दवाईयों के नाम पर भी आम जनता से धोखाधडी की जा रही है।

आपको बता दें, कि एसटीएफ व साईबर थाने द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021- माह जनवरी से अब तक कुल 16 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिसमें से कुल 14 अभियुक्तो को इन राज्यों में  (राजस्थान–04, बिहार- 02, दिल्ली- 03, पश्चिम बंगाल- 01, उ0प्र0- 02, उत्तराखण्ड- 02) से गिरफ्तार किया गया है।

इसके अतिरिक्त साईबर पीडितों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर अब तक कुल 158 अतिरिक्त अभियोग पंजीकृत कर विवेचना हेतु राज्य के विभिन्न जनपदों को प्रेषित किये  गये हैं। साथ ही 191 प्रार्थना पत्रो पर तकनीकी कार्यवाही करने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपदो को प्रेषित किये गये हैं। थाना साईबर क्राईम गढ़वाल और  कुमाऊं द्वारा अब तक आम जनता के साथ आर्थिक धोखाधडी से सम्बन्धित 145 प्रकरणो में त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुमानित 75 लाख रुपये साईबर अपराधियों द्वारा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को पीडितो को वापस करवाकर राहत पहुँचायी गयी है।

प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा बताया कि कोराना काल में जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी करने वालो के विरुद्ध लगातार हम कार्यवाही कर रही है । उन्होनें जनता से अपील की है केवल अधिकृत ऐजेन्सिंयों / दुकान/ डीलरो से ही जीवन रक्षक उपकरण / दवाईया क्रय करें । सतर्क रहे सुरक्षित रहे।गौरतलब है कि कोविड-19 के जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हेल्प लाईन नम्बर 9412029536 और वॉट्सअप नम्बर 9411112780 जारी किये गये है, जहां आम नागरिक ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0