Steps Towards Women Empowerment : आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश मीडिया सहप्रभारी उमा सिसोदिया ने प्रदेश कार्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी की सशक्त महिला,समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन की जानकारी दी। इस दौरान उमा सिसोदिया ने बताया,आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए, सशक्त महिला समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन की शुरुवात कर दी है। जिसके लिए ,24 दिसंबर से आम आदमी पार्टी प्रदेश में महिला गारंटी रेजिस्ट्रेशन की शुरुवात करेगी। उन्होंने बताया ये गारंटी महिला सशक्तिकरण के लिए इतिहास का सबसे बड़ा क़दम साबित होगी।
Steps Towards Women Empowerment : 24 तारीख से शुरू होने वाले इस अभियान
उमा सिसोदिया ने बताया,अरविंद केजरीवाल की तीसरी गारंटी महिलाओं को देने के बाद पूरे उत्तराखंड में महिलाओं के अंदर खासा उत्साह है और महिलाएं इस गारंटी के बाद काफी खुश हैं इसलिए 24 तारीख से शुरू होने वाले इस अभियान में ,आम आदमी पार्टी अगले 10 दिनों में पूरे प्रदेश में 350 से ज्यादा मातृशक्ति सँवाद करेगी जिसमें महिलाओं से मिलकर,उनको इस गारंटी और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी जानकारी देगी।
Steps Towards Women Empowerment :1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशी
उन्होंने बताया,आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड की एक एक महिला को केजरीवाल की चौथी गारंटी 1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशी के बारे में बताना है और महिलाओं को उत्तराखंड में सशक्त करना पहला लक्ष्य है। ताकि हमारी मातृ शक्ति को अब किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े।
Steps Towards Women Empowerment : उत्तराखंड की महिलाओं को चौथी गारंटी
उन्होंने कहा,जब से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को चौथी गारंटी दी है तबसे उत्तराखंड की महिलाओं में उत्साह है और अब हमारी मातृशक्ति संवाद को लेकर भी निश्चित तौर पर महिलाओं को हौसले के साथ साथ आने वाले समय में बेहतर जीवन मिलेगा। जैसे आप की सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए कई सुविधाएं दी वैसे ही अब उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही महिलाओं को दी जाएगी।