Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पिता की हत्‍या का बदला लेने को अपराध की दुनिया में रखा कदम, बना उत्‍तराखंड और यूपी का डॉन नंबर वन

sunil-rathi

देहरादून :  तिहाड़ से हरिद्वार जेल पहुंचा कुख्यात सुनील राठी जेल में बंद रहकर भी अपराध की दुनिया में धमक बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

यूपी में कई बाहुबली हुए, लेकिन कुख्यात सुनील राठी को यूपी-उत्तराखंड का डॉन नंबर वन कहा गया। सुनील राठी पर एक अन्य कुख्यात मुन्ना बजरंगी को जेल के अंदर मारने का आरोप है।

हरिद्वार जिले के जिला कारागार रोशनाबाद जेल में बंद है सुनील राठी

कुख्यात सुनील राठी इस वक्‍त हरिद्वार जिले के जिला कारागार रोशनाबाद जेल में बंद है। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के अपराध जगत में सुनील राठी का अपना दबदबा है। उसने दिल्ली में भी कुछ वारदातों को अंजाम दिया है।वहीं हरियाणा और पंजाब के कुख्‍यातों में भी सुनील राठी की धमक है। सुनील राठी पिता की हत्‍या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में आया और वहां से लौट नहीं पाया।

कुख्यात राठी व यशपाल तोमर को वीआइपी ट्रीटमेंट मिलने की चर्चा

तिहाड़ जेल से नाटकीय घटनाक्रम के तहत शिफ्ट होकर हरिद्वार पहुंचे कुख्यात सुनील राठी और छह माह पहले गिरफ्तार हुए चर्चित भू माफिया यशपाल तोमर को वीआइपी ट्रीटमेंट मिलने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

इसके बीच डीआइजी जेल कृष्ण कुमार वीके ने आधी रात जेल का औचक निरीक्षण भी किया। सुनील राठी और यशपाल तोमर की बैरकों के अलावा अन्य बैरकों को भी बारीकी से खंगाला गया।

कौन है यशपाल तोमर?

ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन मामले में बागपत के भूमाफिया यशपाल तोमर को एसटीएफ उत्तराखंड ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उत्तराखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस ने भी यशपाल की कुंडली खंगाली।

सैकड़ों करोड़ की जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आने के बाद यशपाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों में मुकदमे दर्ज किए गए। उत्तराखंड के कई आइएएस और आइपीएस के स्वजन का नाम भी उत्तर प्रदेश में दर्ज एक मुकदमे में सामने आया है।

राठी के आने से बदल गया जेल का माहौल

सुनील राठी के अचानक हरिद्वार आने से जिला कारागार का माहौल ही बदल गया है। हालांकि, जेल प्रशासन पहले ही दिन राठी को प्रदेश की किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने के लिए आला अधिकारियों को पत्र भेज चुका है। साथ ही राठी को आम कैदियों के साथ रखने के बजाय तन्हाई बैरक में रखा हुआ है। उससे किसी को मिलने-जुलने की इजाजत भी नहीं है।

20 साल से जेल में रहकर चला रहा नेटवर्क

20 साल से जेल के भीतर रहकर तीन राज्यों में अपने ज्ञान का नेटवर्क चला रहे सुनील राठी के अब एक बार फिर हरिद्वार जेल में पहुंचने से जहां जेल प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। वहीं पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टेंशन भी बढ़ गई है। जिला कारागार रोशनाबाद में राठी का खास गुर्गा कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि पहले से बंद है। इसलिए जेल प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।

Exit mobile version