अंतरराष्ट्रीयदेश

Stationed In Russia : भारतीय नागरिकों को निकालने के अपने प्रयास तेज

Stationed In Russia : जैसे ही भारत यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अपने प्रयास को तेज कर रहा है, IAF अपने Ilyushin-76 भारी-भरकम परिवहन विमान को रूस में तैनात कर रहा है।

Stationed In Russia : वायु सेना सभी सावधानी बरत रही है

सरकारी सूत्रों के अनुसार, वायु सेना सभी सावधानी बरत रही है और अपने अमेरिकी मूल के सी-17 विमान को नहीं भेज रही है और रूस से निकासी मिशन के लिए रूसी मूल के इल्यूशिन-76 को तैनात करेगी।
“भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए रूस में रूसी मूल के Ilyushin-76 भारी-भरकम परिवहन विमान की तैनाती की। भारत मिशन के लिए अमेरिकी मूल के C-17 विमानों की तैनाती नहीं कर रहा है,

Stationed In Russia : यूक्रेन से कई भारतीय छात्र भारत सरकार की मदद

सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन से कई भारतीय छात्र भारत सरकार की मदद और सहायता से यूक्रेन की ओर से रूसी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। भारत ने अब तक पोलैंड, रोमानिया और हंगरी के नागरिकों को वापस लाने के लिए केवल सी-17 और वाणिज्यिक विमानों को ही तैनात किया है ताकि वहां से लौटने वाले नागरिकों को निकाला जा सके।

Stationed In Russia : यूक्रेन से 6,400 भारतीयों को वापस ला चुकी हैं

इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से कुल 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत कुल 30 उड़ानें अब तक यूक्रेन से 6,400 भारतीयों को वापस ला चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0