Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने रामनगर में कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

Ramnagar - Due to the increase of corona infection in the state, the number of corona infected patients is increasing continuously, in view of this, every house in Ramnagar's Mandhan area under the leadership of Aam Aadmi Party State Vice President Shishupal Singh Rawat sanitizes every shop in the entire market. was done. Along with this, sanitization was also done to the police post, Kanya Inter College, Uttarakhand Gramin Bank. Meanwhile, Aam Aadmi Party State Vice President Shishupal Rawat said that the way the government had announced that every district and all gram panchayats in the entire state would spend crores of rupees to deal with the Kovid-19 infection. There was also the work of sanitization in it, but it was told by the people in the area that in our Maldhan area, the work of sanitization has not been done from any fund of the government, due to which the people of many gram panchayats are upset. Nowadays BJP MLAs are only involved in rhetoric.

रामनगर – प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वृद्धि होने  के कारण  कोरोना   संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर के मानधन क्षेत्र में हर घर पूरे बाजार में प्रत्येक दुकान को सैनिटाइजेशन किया गया। साथ ही पुलिस चौकी, कन्या इंटर कॉलेज, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक को भी सैनिटाइजेशन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने घोषणा की थी कि पुरे प्रदेश में हर जनपद में और सभी ग्राम पंचायतों को कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि को खर्च करगे। उसमें सैनिटाइजेशन का काम भी था लेकिन क्षेत्र में लोगों के द्वारा बताया गया कि हमारे मालधन क्षेत्र में सरकार की किसी भी निधि से सैनिटाइजेशन का काम नहीं हुआ है जिससे कई ग्राम पंचायतों की जनता परेशान हैं। आजकल बीजेपी के विधायक सिर्फ कोरी बयानबाजी में उलझे हुए हैं।

Exit mobile version