Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश पुलिस का ‘मिशन हौसला’ जिताएगा कोरोना से जंग

Dehradun - The state police is currently trying hard to defeat the Corona epidemic. At the same time, efforts are being made by Uttarakhand Police to serve the people in the battle of Corona, SSP Tehri Ms. Trupti Bhatt has been named 'Mission Hausla'. Significantly, this is a difficult time for police personnel, including the general public, Kovid patients are increasing everywhere, there is a shortage of beds, oxygen and ventilators. In such a situation, efforts are being made by Uttarakhand Police to provide medicines, oxygen, plasma, ration etc. items to the people who are prohibiting those who are doing black marketing and hoarding. All these will be part of the mission. The following tasks are being carried out by the Uttarakhand Police through Mission Hausla - 1- Home delivery of medicines in accidental situations 2- Home delivery of oxygen cider in accidental situations 3- Home delivery of food and ration in emergency situations for a family with corona infection 4. Assistance in ambulance management in providing medical treatment to corona infected persons in accidental situations. 5- Plasma donation - Uttarakhand police will coordinate between the person who gives the plaza and the person who demands the plaza. The police station will act as the nodal center for all this work. The police station will also act as a nodal center in providing relief in addition to masks, social distancing, crowds in the market, Kalabzari, hoarding information. Explain that for this, all the calls will be received by Uttarakhand Police for 112 state emergency call centers, Kovid control rooms set up in each district headquarters and Uttarakhand police working through nodal centers for the above work. Relief will be provided. 9411112780 help can also be obtained through WhatsApp in 112 control. The number of Kovid control room of all districts and the number of police station functioning through nodal center are also being circulated through social media. People of Uttarakhand state can get relief and help through this help line number.

देहरादून – प्रदेश पुलिस कोरोना महामारी को हराने के लिए इस समय एड़ी चोटी का जोर लगा रही है । वहीं कोरोना की जंग में लोगो की सेवा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहें प्रयासों को  एस0एस0पी0 टिहरी सुश्री तृप्ति भट्ट ने ‘मिशन हौसला’ का नाम दिया गया है।

गौरतलब है कि आम जनता सहित  पुलिस कर्मियों के लिए यह एक कठिन समय है  हर तरफ कोविड के मरीज बढ़ रहें हैं, बैड, ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर्स की कमी है। ऐसे में जो लोग कालाबजारी और जमाखोरी कर रहे हैं उन पर रोक लगे जनता को दवाईयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं। यह सब मिशन हौंसला का हिस्सा होंगें।

मिशन हौसला के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जा रहें हैं

1- आकस्मिक परिस्थ्तियों में दवाओं की होम डिलवरी

2- आकस्मिक परिस्थ्तियों में आक्सीजन सिलेडंर की होम डिलवरी

3- कोरोना संक्रमण युक्त परिवार हेतु आकस्मिक परिस्थ्तियों में भोजन व राशन की होम डिलीवरी

4- आकस्मिक परिस्थ्तियों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सालाय पहुचाने में एंबुलेन्स प्रबन्ध करने में मदद

5- प्लाजमा डोनेशन- उत्तराखण्ड पुलिस प्लाजमा देने वाले व प्लाजमा की  मांग करने वाले व्यक्तियों के बीच समन्वय स्थापित करेगी।

इस सभी कार्यो  के लिए  पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बाजार में भीड-भाड, कालाबजारी, जमाखोरी इन्फोर्समेंन्ट के अतिरिक्त राहत पहुचाने में भी पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा।बता दें, कि इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से 112 स्टेट इमेरजेन्सी कॉल सेन्टर, प्रत्येक जनपद मुख्यालय में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम तथा नोडल सेन्टर के माध्यम से कार्य करने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के 160 थानों में उपरोक्त कार्य हेतु जो भी कॉल्स प्राप्त होगी जरूतरमंदों को राहत पहुंचाई जाऐगी। 112 कन्ट्रोल में व्हाट्सएप के माध्यम से भी इस नम्बर पर 9411112780 सहायता प्राप्त की जा सकती है।सभी जनपदों के कोविड कन्ट्रेाल रूम के नम्बर तथा नोडल सेन्टर के माध्यम से कार्यरत थानेा के नम्बर भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जा रहे है। उत्तराखण्ड राज्य की जनता इस हेल्प लाईन नम्बर के माध्यम से राहत व सहायता प्राप्त कर सकती है।

Exit mobile version