Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश पुलिस का ‘मिशन हौसला’ पहुचा रहा जरुरतमंदो तक मदद

Dehradun - The second wave of Corona is wreaking havoc across the state. Mission enthusiasm was started from 01 May 2021 by Director General of Police Ashok Kumar for the problems of the people and their cooperation amid this wave. It is worth noting that under this mission of the state police, so far 1023 people have oxygen gas cylinders, 442 people have hospital beds, 125 people have plasma donate, 7591 people have medicines, 245 people have ambulances, and 2814 people Assisted in getting essential items like milk etc. In addition to the ration and food distribution to 9249 people with the help of public and administration, the police cremated 416 Corona positive dead. It is worth noting that due to the mission, efforts are being made by Uttarakhand Police to stop black marketing of hospital equipment and to provide medicines, oxygen, plasma, ration etc. to the needy. In view of these efforts of the State Police, many people and organizations in the society also expressed a desire to help the people. It is to be noted that Uttarakhand Police will provide relief to the needy by establishing coordination between the helpers and seekers with the help of the administration and public. Let me tell you that for this entire work, the police station will act as a nodal center. The police station will also act as a nodal center in providing relief in addition to masks, social distancing, crowds in the market, Kalabzari, hoarding information. Yes, 112 State Emergency Call Centers have been set up by Uttarakhand Police to do this. In this episode, whatever calls will be received for doing the above work in 160 police stations of the state, relief will be provided to the needy people. These numbers can also be accessed through WhatsApp in 112 control on 9411112780, 9411112702.

देहरादून – कोरोना की दूसरी लहर प्रदेशभर में अपनी कहर बरपा रही है । इस लहर के बीच लोगो की समस्याओं और उनके सहयोग के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा 01 मई 2021 से मिशन हौसला प्रारम्भ किया गया था ।गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश पुलिस के इस मिशन हौंसले के तहत अब तक 1023 लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 442 लोंगों को अस्पताल में बैड, 125 लोंगों को प्लाज्मा डोनेट, 7591 लोंगों को दवाईयां, 245 लोगों को एम्बुलेन्स, तथा 2814 लोगों को दूध आदि आवश्यक वस्तुओं को दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनसामान्य एवं प्रशासन की मदद से 9249 लोगों को राशन एवं भोजन वितरण करने के साथ-साथ 416 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का दाह संस्कार भी किया गया।

मिशन हौसला के चलते अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी को रोकने और जुरुरतमंदों को दवाईयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश पुलिस के इन प्रयासों को देखते हुए  समाज में बहुत से लोग एवं संस्थाएं ने भी लोगो की मदद करने की इच्छा जताई । ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन एवं जनता के सहयोग से मदद करने वाले व मदद चाहने वाले के मध्य समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएगी।आपको बता दें, कि इस सम्पूर्ण कार्य के लिए  पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बाजार में भीड-भाड, कालाबजारी, जमाखोरी इन्फोर्समेंन्ट के अतिरिक्त राहत पहुचाने में भी पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा।जी हां , ऐसा करने के लिए  उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 112 स्टेट इमेरजेन्सी कॉल सेन्टर, स्थापित किए जा चुके है । इसी कड़ी में प्रदेश के 160 थानों में उपरोक्त कार्य करने के लिए जो भी कॉल्स प्राप्त होगी, जरूतरमंदों को राहत पहुंचाई जाऐगी। 112 कन्ट्रोल में व्हाट्सएप के माध्यम से भी इन नम्बरों 9411112780, 9411112702 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version