उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

प्रदेश पुलिस का ‘मिशन हौसला’ पहुचा रहा जरुरतमंदो तक मदद

देहरादून – कोरोना की दूसरी लहर प्रदेशभर में अपनी कहर बरपा रही है । इस लहर के बीच लोगो की समस्याओं और उनके सहयोग के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा 01 मई 2021 से मिशन हौसला प्रारम्भ किया गया था ।गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश पुलिस के इस मिशन हौंसले के तहत अब तक 1023 लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 442 लोंगों को अस्पताल में बैड, 125 लोंगों को प्लाज्मा डोनेट, 7591 लोंगों को दवाईयां, 245 लोगों को एम्बुलेन्स, तथा 2814 लोगों को दूध आदि आवश्यक वस्तुओं को दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनसामान्य एवं प्रशासन की मदद से 9249 लोगों को राशन एवं भोजन वितरण करने के साथ-साथ 416 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का दाह संस्कार भी किया गया।

मिशन हौसला के चलते अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी को रोकने और जुरुरतमंदों को दवाईयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश पुलिस के इन प्रयासों को देखते हुए  समाज में बहुत से लोग एवं संस्थाएं ने भी लोगो की मदद करने की इच्छा जताई । ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन एवं जनता के सहयोग से मदद करने वाले व मदद चाहने वाले के मध्य समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएगी।आपको बता दें, कि इस सम्पूर्ण कार्य के लिए  पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बाजार में भीड-भाड, कालाबजारी, जमाखोरी इन्फोर्समेंन्ट के अतिरिक्त राहत पहुचाने में भी पुलिस थाना नोडल सेन्टर के रूप में कार्य करेगा।जी हां , ऐसा करने के लिए  उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 112 स्टेट इमेरजेन्सी कॉल सेन्टर, स्थापित किए जा चुके है । इसी कड़ी में प्रदेश के 160 थानों में उपरोक्त कार्य करने के लिए जो भी कॉल्स प्राप्त होगी, जरूतरमंदों को राहत पहुंचाई जाऐगी। 112 कन्ट्रोल में व्हाट्सएप के माध्यम से भी इन नम्बरों 9411112780, 9411112702 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0