Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सब्जी मंडी में  प्रदेश पुलिस का चैकिंग अभियान, 15 लोगो के कटे चालान

Dehradun: As per the instructions of District Magistrate Dehradun, a check-checking campaign was conducted by Dehradun City Magistrate Kushm Chauhan and Sub Divisional Officer Sadar Gopalram Binwal along with police at Sabzi Mandi located at Dharampur Sabzi Mandi and LIC Building. Let me tell you that during the checking, the police took action against the over-rated fruit and vegetable vendors, in which the challans of 15 people were cut. Along with this, instructions were given to all sellers to be given a rate list. It is necessary that the city magistrate should constantly monitor the over-rating of the police personnel present on the spot and take continuous action against those who are not posting the rate list. Was directed The city magistrate gave strict instructions to the fruit and vegetable vendors that if any shopkeeper is found over-rating or the rate list is not found in the shop, then strict action will be taken against such persons.

देहरादून :  जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के मूताबिक आज देहरादून के नगर  मैजिस्ट्रेट कुश्म चैहान और उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल द्वारा पुलिस के साथ धर्मपुर सब्जी  मंडी एवं एल.आई.सी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में चैकिंग अभियान चलाया गया।

बता दें, कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने ओवर रेटिंग कर रहे फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की , जिसमें 15 लोगों के चालान काटे गए । इसके साथ ही सभी विक्रताओं को रेट लिस्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गए।गौरतलब है कि नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने तथा जिनके द्वारा रेट लिस्ट चस्पा नहीं की जा रही है उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा फल और सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाता है या दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पायी जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

 

Exit mobile version