Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नशे के सौदागरों पर लगाम लगा रही प्रदेश पुलिस, 50  ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

Dehradun - Continuous campaigns are being run by the Uttarakhand Police to prevent the increasing 'drug' in the state of Uttarakhand. Under this, today i.e. Sunday, 01 accused Balwinder Singh was arrested with 50 grams of heroin while checking in Harrawala outpost area by the ADTF team. At the same time, during interrogation, the accused told that he does the work of selling this heroin for profit. Along with this, the accused informed that he brings heroin from Milak. According to the information, the accused was smuggling the said illegitimate heroin in Baleno car UK 07 DR 6594. The accused has been arrested by the ADTF team along with the local police while conducting a checking operation. Acting by the police team, a case was registered against the accused in Kotwali Doiwala and the Baleno car number UK 07 DR 6594 used in the incident was seized under section 60 of NDPS.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बढ़ रहे ‘नशे’ की रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी के तहत आज यानी रविवार ADTF टीम द्वारा  हर्रावाला चौकी क्षेत्र में  चैकिग करते हुए 01 अभियुक्त  बलविंदर सिंह को 50  ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है। इसके साथ ही अभियुक्त ने जानकारी दी कि वह हेरोइन  मिलक से लाता हैं।

अभियुक्त  बलविंदर सिंह

जानकारी के अनुसार अभियुक्त  बलेनों कार UK 07 DR 6594 में उक्त नाजायज हेरोइन तस्करी कर रहा था। ADTF टीम द्वारा स्थानीय  पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।  पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला  में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार  संख्या  UK 07 DR 6594 को  एनडीपीएस की धारा 60 के अन्तर्गत कब्जे लिया गया ।

Exit mobile version