देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बढ़ रहे ‘नशे’ की रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी के तहत आज यानी रविवार ADTF टीम द्वारा हर्रावाला चौकी क्षेत्र में चैकिग करते हुए 01 अभियुक्त बलविंदर सिंह को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह हेरोइन बेचने का काम करता है। इसके साथ ही अभियुक्त ने जानकारी दी कि वह हेरोइन मिलक से लाता हैं।
अभियुक्त बलविंदर सिंह
जानकारी के अनुसार अभियुक्त बलेनों कार UK 07 DR 6594 में उक्त नाजायज हेरोइन तस्करी कर रहा था। ADTF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार संख्या UK 07 DR 6594 को एनडीपीएस की धारा 60 के अन्तर्गत कब्जे लिया गया ।