Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना कर्फ़्यू में लगातार सख्ती बरत रही प्रदेश पुलिस , देखें वीडियों

Dehradun - In view of the increasing infection of Corona, on Monday, the state government extended the corona curfew period till June 1. But the thing to note is that during the Corona period, a different picture is being seen on the streets of the capital Dehradun in this curfew. Yes, in the capital Dehradun, people are seen to be negligent and coming out on the roads. At the same time, the state police is constantly taking strict action against such people and the reason for stopping them from leaving the house is also being asked. At the same time, some people are also doing it with the police, and are also seen doing noodles.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते सोमवार को राज्य सरकार ने  कोरोना कर्फ़्यू की अवधि को 1 जून तक बढ़ा दिया है । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना काल में लागु इस कर्फ़्यू में राजधानी देहरादून की सड़को पर एक अलग तस्वीर देखने को मिल रही है । जी हां राजधानी देहरादून में लोग लापरवाही बरते व सड़को पर निकलते नजर आ रही है । वहीं प्रदेश पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के प्रति लगातार सख्ती बरती जा रही है और घर से बाहर निकल रहे लोगो को रोक कर उनसें घर से बाहर निकल ने की वजह भी पूछी जा रही है । वहीं कुछ लोग  पुलिस के साथ भी लोग कर रहे है नोकझोक करते भी नजर आ रहे है ।

Exit mobile version